Airtel SIM का Number कैसे पता करे, आप भी अपने एयरटेल सिम का नंबर भूल गए हो. या अपना खुद का नंबर याद नहीं है। तो बिलकुल भी चिंता मत कीजिये. क्योकि यहां पर Airtel Ka Number Kaise Nikale? Kaise Pta kare? के बारे में जानकारी लेकर आए हैं।
नंबर न पता होने के कारण आपको बोहोत सी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. जैसे- रिचार्ज न होना ,और न ही आप किसी को अपना नंबर दे पाना.

Airtel का Number कैसे निकाले?
अपना एयरटेल का नंबर कैसे निकाले? आज हम इसके बारे में विस्तार से जानेगे . हमने पिछले पोस्ट में बताया था, अपना मोबाइल सिम नंबर कैसे चेक करें? अगर यह नहीं पढ़ा तो कोई बात नहीं हैं. यहाँ पर 2 तरीके से एयरटेल का नंबर निकाल सकते हैं.
- Call करके एयरटेल नंबर निकाले
- USSD Code से एयरटेल नंबर निकाले
Call करके Airtel का नंबर कैसे निकाले?
एयरटेल सिम का नंबर पता करने के दो तरीके है. वैसे आप इन दो तरीको से किसी भी कंपनी के सिम का नंबर पता कर सकते हो। पहला तरीके बेहद ही सरल है।
खुद का नंबर पता करने के लिए अपने किसी रिश्तेदार या फ्रेंड्स को कॉल कीजिए । और उनसे अपना नंबर पूछ सकते हैं।
लेकिन यह तरीका तभी काम करेगा. जब आपके एयरटेल सिम में बैलेंस होगा। यदि बैलेंस है तो कॉल करके नंबर देख सकते हैं। अगर नहीं है तो आप लोन भी ले सकते हैं। मिनिमम ₹10 या ₹15 ले सकते हो।
और आप अपने एयरटेल सिम में रिचार्ज का लोन भी ले सकते हो. जिससे आपके सिम में कुछ बैलेंस आ जाएगा।
लेकिन अगर सिम में रिचार्ज नहीं है. उसके लिए दूसरा तरीका भी है जो की है USSD CODE
USSD Code से Airtel का नंबर कैसे निकाले हैं?
USSD Code हर सिम कार्ड के लिए अलग अलग होते है। यहाँ पर सिर्फ एयरटेल सिम का नंबर चेक करने का कोड बतायेगे. जिसे डायल करने से आपके सामने आपके सिम का नंबर आ जायेगा। साथ ही साथ अगर आपको यह भी जानना है. कि आखिर आपके सिम में बैलेंस कितना है. तो उसके लिए भी यह USSD कोड काम करेंगे। Airtel SIM का Number कैसे पता करे
- *282#
- *121*1#
- *121*9#
- *1#
- *121*51#
यह दोनों ही USSD Code airtel सिम का नंबर जानने के लिए प्रयोग होते है। आप इनमे से किसी भी नंबर का इस्तेमाल कर सकते हो। बस आपको ये नंबर dial pad पर लिख कर कॉल करनी है. और आपके सामने एक pop up मेनू में आपके एयरटेल सिम का नंबर लिखा आ जायेगा।
और अगर आप दूसरे वाले नंबर को डायल करोगे. तो सिम नंबर के साथ आपको यह भी पता चल जाएगा की आपके एयरटेल सिम में कितना बैलेंस है।
एयरटेल का नंबर कितने से देखते हैं?
एयरटेल का नंबर चेक करने के लिए क्या डायल करें?
निष्कर्ष:-
दोस्तो, मुझे पता है की आपको ये लेख जरूर पसंद आया होगा। और इस लेख मे मेने Airtel SIM का नंबर कैसे निकाले? इसके बारे मे पूरी जानकारी दी हुई है। और इन सभी तारिका को जानने के बाद आपको किसी भी दूसरे लेख मे जानकारी खोज ने की जरूरत नहीं पड़ेगी। और फिर आप लोगो को इसके बारे मे जानकारी देने लगोगे। इसके लिए आप मेरे इस लेख को शेर भी कर सकते हो। Airtel SIM का Number कैसे पता करे
3 Comments on “Airtel SIM का Number कैसे पता करे”